रूंगटा R1 में होगा केंद्रीय मंत्रालय के hackathon का फाइनल, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उट्घाटन

bhilai-News


1072 Views
टेक्नोलॉजी का महाकुम्भ नेशनल स्मार्ट इंडिया हैकेथान इस बार भिलाई में होगा| देश के 25 नामचीन इंजीनियरिंग कालेजों के 250 टेक्नोक्रेट्स भारत को प्रोद्योगिक समृद्ध बनाने के लिए एप वेबसाइट और टूल त्यार करेंगे | विद्यार्थियों से मिले आईडिया को भारत सरकार अपने मंत्रालय में अमल में लाएगी|

अखिल भारतीय तकनीक सिक्छा परिषद् यानि एआइटीसीट ने इस बार स्मार्ट इंडिया हैकेथान का ग्रांडफिनाले करने की जिम्मेदारी रूंगटा R1 इंजीनियरिंग कालेज को सौंप दी है |

आरसीटी को नोडल सेंटर बनाया गया है|यह कार्यक्रम 19 और 20 दिसंबर को होगा, जिसमे टेक्नोलॉजी
के धुरंधर विद्यार्थी 36 घंटे नॉनस्टॉप प्रोगरामिंग कोडिंग के जरिये देश में पर्यटन,शिक्षा, सहकारी विकाश और परिवहन के क्षेत्र में आ रही समस्या का हल निकालेंगे| सबसे अहम् बात यह है की खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे|
[ Article by: S TIWARI ]

2018 Tosscall Services India Private Limited
About Contact-Help-Jobs-Internship Terms_of_service Privacy_policy-Cookies-Ads Team-Developers-Interns-Employees