प्रधानमंत्री मोदी परअभद्र टिप्पणी करने वाले कांग्रेस नेता चरणदास महंत के खिलाफbjpने खोला मोर्चा

India-News


1085 Views
भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी पर बदतमीज़ टिप्पणी करने वाले कांग्रेस नेता चरणदास महंत के खिलाफ मोर्चा खोला है। पार्टी के कार्यकर्ताओं में इसके खिलाफ बड़ा आक्रोश है। कोसाबाडी मंडल ने चरणदास महंत को जूते चप्पलों की माला पहनाई। देशभर में इसके खिलाफ आक्रोश फैल गया है और विभिन्न स्थानों पर भाजपा ने इसे खुला किया है।

कोसाबाड़ी मंडल द्वारा कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी की गई और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष विश्वकर्मा के साथ जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह, राकेश पांडे, गोपाल मोदी, मंजू सिंह, ज्योति वर्मा, वैशाली रत्न पारखी, सुमन सोनी, राम मिरी, चंदन सिंह, राजेश सोनी, पंकज देवांगन, धर्मपाल सोलंकी, चंदन मजूमदार, सहरता राम डडसेना, संजय सिंह, भजन सिंह कंवर, मैनेजर दास, ललेश दुबे, संजीव शर्मा, गिरधारी रजक, बिहारी लाल रजक, गणेश भवसागर, राकेश मिश्रा, विनोद तिवारी, नारायण सालट, राजेश राठौर, किशन बघेल, श्याम साहू, आजम अली, अप्पू सिंह ठाकुर, बद्री अग्रवाल, एन डी साहू, तृप्ति सरकार, स्वाति कश्यप, पुष्पकला साहू, रीना बरेठ भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

विश्वकर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री के ऊपर टिप्पणी करना गलत है और इसे निंदनीय माना जाना चाहिए। वह इस तरह की टिप्पणी के खिलाफ राष्ट्रीय विरोध प्रदर्शन की ओर बढ़ रहे हैं।
[ Article by: s tiwari ]

2018 Tosscall Services India Private Limited
About Contact-Help-Jobs-Internship Terms_of_service Privacy_policy-Cookies-Ads Team-Developers-Interns-Employees