1340 दर्शनार्थियों का पहले जत्था रवाना हुआ है दुर्ग से अयोध्या के लिए पहली ट्रेन

bhilai-News


1032 Views
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से अयोध्या के लिए पहली आस्था स्पेशल ट्रेन का आगाज़ हुआ है। इस ट्रेन में दुर्ग संभाग के आठ जिलों से लगभग 1340 दर्शनार्थीयों ने सफर किया। यह यात्रा छत्तीसगढ़ सरकार की श्री रामलला दर्शन योजना के अंतर्गत की गई है, जिसके तहत प्रदेशवासियों को अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम मंदिर की दर्शन करने का अवसर प्रदान किया गया है।

बुधवार को दुर्ग से पहली आस्था स्पेशल ट्रेन का प्रस्थान हुआ। इस ट्रेन में 1340 लोग सवार होकर अयोध्या की ओर रवाना हुए। इस महत्वपूर्ण अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह अयोध्या यात्रा के प्रदेश प्रभारी धरमलाल कौशिक, मंत्री दयालदास बघेल, और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी उपस्थित थे।

प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन का फार्वार्ड मार्च किया। इस योजना के तहत सभी यात्रीयों का पंजीयन कराया गया था और उन्हें आईकार्ड भी प्रदान किया गया था। इस उपलब्धि के साथ, यात्रीयों को अपने संबंधित स्थानों पर सुरक्षित और सुखद यात्रा की शुभकामनाएं दी गई हैं।
[ Article by: s tiwari ]

2018 Tosscall Services India Private Limited
About Contact-Help-Jobs-Internship Terms_of_service Privacy_policy-Cookies-Ads Team-Developers-Interns-Employees