पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना हमारे शहीदों का अपमान है: सांसद विवेक तन्खा

India-News


1039 Views
कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा ने सवाल उठाया है कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी स्वयं यह कहते रहे हैं कि आतंक और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते, तो फिर भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच (14 सितम्बर, दुबई) की अनुमति सरकार क्यों दे रही है?

उन्होंने कहा कि यह निर्णय हमारे शहीदों के बलिदान का अपमान है। भारत के सैनिक सीमा पर आतंकवाद से लड़ते हुए अपने प्राणों की आहुति देते हैं और दूसरी ओर पाकिस्तान के साथ खेलों के नाम पर सामान्य रिश्ते दिखाने की कोशिश की जा रही है।

विवेक तन्खा का तर्क है कि यदि सरकार पाकिस्तान को आतंक प्रायोजक देश मानती है, तो फिर क्रिकेट जैसे मंच पर उससे संबंध रखना विरोधाभासी है। उनका कहना है कि यह केवल खेल का सवाल नहीं है, बल्कि शहीदों की शहादत का सम्मान और देश की आत्मसम्मान की बात है।
[ Article by: Team tosscall ]

2018 Tosscall Services India Private Limited
About Contact-Help-Jobs-Internship Terms_of_service Privacy_policy-Cookies-Ads Team-Developers-Interns-Employees