सहारा निवेश घोटाले के खिलाफ जबलपुर के लोगो की तरफ से लड़ेंगे अधिवक्ता वरुण तन्खा

India-News


1363 Views
जबलपुर के 300 से अधिक लोगो के 700 करोड़ के घोटाले वाले मामले में अब जबलपुर के लोगो को उम्मीद नज़र आने लगी है| 3 साल पूर्व कांग्रेसी नेता सौरभ शर्मा द्वारा शुरू की गयी इस मुहीम में अब अधिवक्ता वरुण तन्खा के आने से लोगो को उनका हक़ मिलता नज़र आ रहा है|

जबलपुर के कई लोगो ने अपनी जीवन भर की जमा पूंजी सहारा में निवेश कर दिया था| रकम वापस ना मिलने से परेशान लोगो ने कई बार धरने और आंदोलन के माध्यम में सहारा के खिलाफ अपनी आवाज़ उठायी पर कामयाब नहीं हुए| जबलपुर के सांसद राकेश सिंह के पास भी कई बार इस मामले को जबलपुर के लोगो द्वारा रखा गया पर कोई जवाब नहीं आया| जब मामला राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा के पास गया तो उन्होंने विषय की गंभीरता को समझते हुए अधिवक्ता वरुण तन्खा को इस मामले में लोगो को न्याय दिलाने की जिम्नेदारी दी| अभी मामला न्यायालय में है और जल्द ही लोगो को न्याय मिलने की उम्मीद है|
[ Article by: team tosscall ]

2018 Tosscall Services India Private Limited
About Contact-Help-Jobs-Internship Terms_of_service Privacy_policy-Cookies-Ads Team-Developers-Interns-Employees