भिलाई की बालिकाओ ने किया प्रदेश बास्केटबॉल सब जूनियर अंडर 14 का खिताब अपने नाम

bhilai-News


1157 Views
सबजूनियर स्टेट अंडर 14 चैंपियनशिप में भिलाई की बालिकाओं का शानदार प्रदर्शन:- भिलाई कॉर्पोरेशन की बालिकाओं टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्टेट सबजूनियर अंडर 14 में खिताब अपने नाम किया टीम पहले मुकाबले में रायपुर कॉर्पोरेशन को 52-0 से दूसरे मुकाबले में महासमुंद से 23-20 से पराजित हुई क्वार्टर फाइनल में बीरगांव को 54-0 सेमीफाइनल में देवेन्द्र नगर को 52-2 से एवम् फाइनल में दुर्ग जिला को 22-12 से पराजित कर खिताब जमाया। इसी प्रकार दुर्ग जिले की टीम ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले मुकाबले में सरगुजा को 45-17 से क्वार्टर फाइनल में रायपुर जिला को 23-7 एवम् सेमीफाइनल में महासमुंद को 23-20 से पराजित कर फाइनल तक का सफर किया।

विजेता टीम इस प्रकार थी :- आशा (कप्तान),आरुषि,अंतरा,सारा,रेहा,गुरप्रीत,प्रगति,नमिता,आर्या, समृद्धि,निशा। भिलाई कॉर्पोरेशन एवम् दुर्ग जिला के कोच रोहित पटेल थे। टीम के मैनेजर श्रेसा,पायल, जसदीप,रिया,अंशिका थे। इस अवसर पर धीरज गोयल,जसवंत सिंह खालसा , बलदेव सिंह रंधावा एवम् संघ के पाधिकारियों ने बच्चों को बधाई एवं शमहासमुंद में आयोजित सबजूनियर स्टेट अंडर 14 चैंपियनशिप में भिलाई की बालिकाओं का शानदार प्रदर्शन:- भिलाई कॉर्पोरेशन की बालिकाओं टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्टेट सबजूनियर अंडर 14 में खिताब अपने नाम किया टीम पहले मुकाबले में रायपुर कॉर्पोरेशन को 52-0 से दूसरे मुकाबले में महासमुंद से 23-20 से पराजित हुई क्वार्टर फाइनल में बीरगांव को 54-0 सेमीफाइनल में देवेन्द्र नगर को 52-2 से एवम् फाइनल में दुर्ग जिला को 22-12 से पराजित कर खिताब जमाया।

इसी प्रकार दुर्ग जिले की टीम ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले मुकाबले में सरगुजा को 45-17 से क्वार्टर फाइनल में रायपुर जिला को 23-7 एवम् सेमीफाइनल में महासमुंद को 23-20 से पराजित कर फाइनल तक का सफर किया। विजेता टीम इस प्रकार थी :- आशा (कप्तान),आरुषि,अंतरा,सारा,रेहा,गुरप्रीत,प्रगति,नमिता,आर्या, समृद्धि,निशा।

भिलाई कॉर्पोरेशन एवम् दुर्ग जिला के कोच रोहित पटेल थे। कोच रोहित पटेल स्व: राजेश पटेल जी के पुत्र है| स्व: राजेश पटेल जी बास्केटबॉल जगत के वो महान कोच थे जिन्होंने छत्तीसगढ़ सीनियर टीम को नेशनल टूर्नामेंट जितवाया था|अपने पिता के पदचिन्हो में चलते हुए रोहित ने भिलाई को शानदार जीत दिलवाई| इसके अलावा टीम के मैनेजर श्रेसा,पायल, जसदीप,रिया,अंशिका थे। इस अवसर पर धीरज गोयल,जसवंत सिंह खालसा , बलदेव सिंह रंधावा एवम् संघ के पाधिकारियों ने बच्चों को बधाई एवं शुभकानाएं दी।
[ Article by: team tosscall ]

2018 Tosscall Services India Private Limited
About Contact-Help-Jobs-Internship Terms_of_service Privacy_policy-Cookies-Ads Team-Developers-Interns-Employees