करोड़ो के घोटाले की जांच अगर 10 मिनट में हो तो वो जांच नहीं केवल जांच का दिखावा है: तन्खा

India-News


1320 Views
राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कारम बांध घोटाले को लेकर पीएम मोदी पर सवाल उठाए हैं उन्होंने कहां है कि मोदी जी का भ्रष्टाचार विरोधी जंग मध्य प्रदेश की सीमा के बाहर रुख जाता है? कारम बांध के त्रासदी और भ्रष्टाचार के संपूर्ण तथ्यों के बावजूद दोसियो पर कोई कार्यवाही नहीं किया गया जबकि 20000 ग्रामवासी बेघर हुए हैं और आज तक एक बड़े व्यक्ति को बर्खास्त या अरेस्ट नहीं किया गया इसका मतलब मैं क्या समझूं।

कुछ दिनों पहले ही राज्यसभा सांसद विवेक तंखा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर कारण डैम क्षतिग्रस्त और ई टेंडरिंग घोटाले की जांच की मांग की थी

सांसद विवेक तन्खा ने धार जिले के कारम डैम के क्षतिग्रस्त होने और ई-टेंडरिंग घोटाले के कारणों की संयुक्त जांच केंद्रीय जांच एजेंसी से कराने का अनुरोध किया था। सांसद विवेक तन्खा ने इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर इसकी जांच सीबीआई या ईडी से करवाने का अनुरोध किया था।

इस पत्र में सांसद तन्खा ने लिखा था कि धार जिले में भारुड़पुरा और कोठिदा गांव के बीच कारण नदी पर 304.44 करोड़ के प्रोजेक्ट वाला बांध आखिरकार बारिश क्यों नहीं संभाल पाया। इस बाध से क्षेत्र के 50 गांवों के किसानों को काफी उम्मीदें थीं

तन्खा ने लिखा था कि प्रदेश जानता है कि कुछ समय पहले मध्यप्रदेश में इ-टेंडर में हस्तक्षेप के जरिए से टेंडर में छेड़छाड़ की एक परंपरा रही है, इसके बारे में सबसे पहले जानकारी तब सामने आई जब भारत की एक विश्वस्तर की प्रसिद्ध कंपनी जो आधारभूत संरचना और निर्माण के क्षेत्र में अग्रणी है, जिसने पूर्व में भी शासन की ओर से जारी किए गए इ-टेंडर की प्रक्रिया में हिस्सा लिया था, किन्तु असफल रहने पर जब इसके कारणओं की जांच कराई गई तो इ-टेंडर प्रक्रिया में त्रुटि सामने आई, कंपनी ने इस बारे में विभाग से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों को भी अवगत कराया था।

सांसद तन्खा ने ट्वीट कर कहा की सरकार तो जांच की रस्म अदा ही करेगी। खुद की जाँच थोड़ी करेगी। भ्रष्टाचार स्वतंत्र जाँच एजेन्सी के द्वारा सम्भव। इसको अंजाम तक पहुँचना अब ⁦कांग्रेस की जिमेदारी है|
[ Article by: team tosscall ]

2018 Tosscall Services India Private Limited
About Contact-Help-Jobs-Internship Terms_of_service Privacy_policy-Cookies-Ads Team-Developers-Interns-Employees