अधिवक्ता वरुण तन्खा के ट्वीट का असर, रेलवे स्टेशन में मारपीट करने वाले पुलिसकर्मी पर FIR दर्ज

India-News


2275 Views
हाल में ही जबलपुर रेलवे स्टेशन में एक पुलिसकर्मी का बुजुर्ग के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया था | इस घटना का वीडियो खूब वायरल हुआ और सबने इसकी निंदा की| पुलिस प्रशाशन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित किया था, परानु सवाल यह था की क्या निलंबित करना काफी था, प्रक्रिया के अनुसार निलंबित पुलिसकर्मी की विभाग द्वारा जांच होती है और दोषी पाए जाने पर उसको सजा मिलती है, लेकिन जब वीडियो में साफ़ दिख रहा है की गलती पुलिसकर्मी की है तो तुरंत उस पुलिसकर्मी के ऊपर FIR कर उसे सजा क्यों नहीं दी गयी|

इसी मामले को उठाया राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा के पुत्र वरुण तन्खा ने, वरुण तन्खा ने ट्वीट कर पूछा की क्या वजह है की सिर्फ निलंबित किया गया और FIR नहीं किया गया| यह ट्वीट भी तेज़ी से वाइरल हुआ और जनता ने इसका समर्थन भी किया| पुलिस विभाग ने आखिरकार दोषी पुलिस कर्मी पर FIR दर्ज किया|
[ Article by: team tosscall ]

2018 Tosscall Services India Private Limited
About Contact-Help-Jobs-Internship Terms_of_service Privacy_policy-Cookies-Ads Team-Developers-Interns-Employees