हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने बिलासपुर सांसद अरुण साव के निवास के सामने किया मौन धरना प्रदर्शन

India-News


1483 Views
बिलासा एयरपोर्ट से हवाई सुविधाओं में बढ़ोतरी की मांग को लेकर हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के सदस्यों ने बिलासपुर सांसद अरुण साव के आवास के सामने मौन धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी केंद्र में सांसद की पार्टी वाली सरकार होने की दुहाई दे रहे हैं साथ ही बिलासपुर से बड़े शहरों की ओर नियमित विमान सेवा शुरू करने की मांग कर रहे हैं ।

समिति ने केंद्र सरकार से बिलासपुर से महानगरों तक हवाई उड़ान सेवा में शामिल करने की मांग की है ,आंदोलनकारियों ने बिलासपुर और छत्तीसगढ़ में हवाई सुविधा के विकास के मामले पर हो रही बयानबाजी पर निराशा व्यक्त की ,समिति ने कहा कि नियमित विमान सेवा मामले में केंद्र और राज्य सरकार दोनों ही अपनी-अपनी भूमिका निभाएं गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से किसने क्या नहीं किया इस पर बयान जारी किए जा रहे हैं लेकिन जो कार्य दोनों ही सरकारों के हिस्सों का है इस पर कोई बात नहीं कर रहा । वर्तमान में बिलासपुर एयरपोर्ट पर दिन में केवल एक ही उड़ान है लगभग 10 घंटे हवाई अड्डा खाली हैं । केंद्र सरकार तुरंत ही बिलासपुर से दिल्ली, मुंबई ,कोलकाता, हैदराबाद जैसे महानगरों के लिए सीधी उड़ान मंजूर कर सकती है। यही नहीं महानगरों तक हवाई सेवा की मांग को उड़ान योजना में शामिल करके निजी विमान कंपनियों से टेंडर करवा सकती हैं। लंबे समय से मांग के बाद भी इस ओर कोई कदम नहीं उठाया गया वहीं राज्य सरकार को रनवे विस्तार, नाइट लैंडिंग और नया टर्मिनल से कार्य करने हैं लेकिन यह भी काम पूरे नहीं हुए वही संघर्ष समिति का कहना है कि पहले केंद्र विमान शुरू करें सुविधाओं पर काम होता रहेगा।
[ Article by: team tosscall ]

2018 Tosscall Services India Private Limited
About Contact-Help-Jobs-Internship Terms_of_service Privacy_policy-Cookies-Ads Team-Developers-Interns-Employees