इंडो - नेपाल इंटरनेशनल गेम्स में भारत बना चैंपियन, पोखरा कप किया अपने नाम
India-News
7250 Views
भारत ने नेपाल में आयोजित इंडो नेपाल इंटरनेशनल गेम में शानदार जीत हासिल कर चैंपियन बना और पोखरा कप हासिल किया है। यूथ एंड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन नेपाल द्वारा 27 से 30 अप्रैल रंगशाला स्टेडियम पोखरा नेपाल में पोखरा ओपन इंडो नेपाल इंटरनेशनल गेम्स का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि साजन कुमार सदस्य चेंबर ऑफ कॉमस पोखरा ,संतोष भाई सचिव यूएसडीएफ नेपाल, जिमी सचिव पोखरा क्रिकेट एकेडमी के साथ भारत से एडवोकेट धर्मेंद्र सिंह सचिव भारतीय खेल एवं शिक्षा परिषद, इमरान खान कोच हैंडबॉल ,राकेश बांसोड़ कोच भारत, अय्यानार टीम मैनेजर, नीतू प्रजापति गर्ल्स टीम मैनेजर, एथलेटिक्स कोच चरणजीत सिंह, सुनील सिंह, परमेश सिंह उपस्थित रहे ।
खेलों के दौरान भारत की सीनियर टीम ने 37 / 29 के स्कोर से नेपाल की टीम को हराया वही हैंडबॉल जूनियर टीम ने भी सीनियर से सबक लेते हुए जूनियर टीम को 32/24 से हराकर विजेता का खिताब जीता. साथ ही बैडमिंटन और एथलेटिक्स में भी भारत का दबदबा रहा टीम कप्तान योगेश कनौजिया सीनियर टीम हैंडबॉल ने बताया कि नेपाल टीम ने भी अच्छा खेला पर भारत ने उनसे अच्छा खेल कर उनका खिताब जीतने का सपना चकनाचूर कर दिया ।वहीं जूनियर टीम कप्तान आशीष ने कहा कि जितना सुंदर यह जगह है यहां के लोग भी इतनी खूबसूरत है। बेस्ट हैंडबॉल प्लेयर का खिताब सीनियर कैटेगिरी निखिल तो वहीं जूनियर कैटेगिरी से मनीष कुमार रहें। बैडमिंटन से बेस्ट प्लेयर रैगस यादव एवं बालिका वर्ग से अक्षिया अरविद्मिकी रही। इस दौरान अतिथि धर्मेंद्र सिंह ने कहा जो प्रेम और सत्कार हमें पोखरा में मिला उसको हम हमेशा याद रखेंगे। भारत और नेपाल हमेशा दो भाई की तरह है।नेपाल आयोजन सचिव संतोष ने कहा कि हम आगे और अच्छा खेल प्रतियोगिता कराने का प्रयास करेंगे। सभी अतिथियों ने विजेता कप भारतीय दल के कप्तान वा सहकप्तान के हाथों में टीम के साथ सौंपा।
[ Article by: team tosscall ]